Big Breaking : JDU के कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी बवाल

ट्रेंडिंग

राजन दत्त। मोतिहारी में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (jdu) के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। दरअसल, मोतिहारी में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर मारपीट हुई है। मंच पर मौजूद जेडीयू कोटे के दो मंत्रियों और विधायकों के समक्ष ही दो नेताओं के समर्थक आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते मारपीट हो गई।

दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे बरसाए गए। दोनों मंत्री और विधायक मंच से चुपचाप सारा तमाशा देखते रहे। जहाँ मोतिहारी के जेडीयू जिलाध्यक्ष के समर्थक और दूसरे नेता के समर्थक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

इसी दौरान किसी बात को लेकर जिलाध्यक्ष के बेटे और दूसरे समर्थकों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद जेडीयू के कुछ नेता कार्यकर्ताओं से समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थी।