मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के सुगौली में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का दो दिवसीय 24 वां जिला सम्मेलन में संपन्न हुआ। बता दें कि 16 दिसंबर से ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन के दौरान सर्वप्रथम खुला अधिवेशन को पूर्व विधायक कामरेड रामाश्रय सिंह के द्वारा झंडतोलन, शाहिद बेदी पर पुष्पर्पण के साथ प्रतिनिधि सत्र का शुरुआत कामरेड अशोक पाठक वजूल हक एवं निर्मल चांदनी के अध्यक्ष मंडल ने किया।
जिसमें शोक प्रस्ताव ध्रुव त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया। स्वागत समिति के मंत्री धनंजय पूरी ने स्वागत भाषण दिया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कामरेड ललन चौधरी ने पार्टी संगठन एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर विस्तार से बात रखते हुए देश में सांप्रदायिकता एवं कारपोरेट परक सरकार के विरोध में संघर्ष करने के आवश्यकता पर बल दिया।
श्री चौधरी ने आने वाले दिनों में पार्टी के समक्ष जो चुनौतियां हैं, उससे मुकाबला करने के लिए ब्रांच स्तर पर मजबूती करते हुए छात्र नौजवानों महिलाओं के साथ-साथ मध्यम वर्ग को जोड़कर एक व्यापक गोलबंदी करने का आह्वान प्रतिनिधियों से किया। विगत 3 वर्ष का कार्यों का प्रतिवेदन जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने प्रस्तुत किया।
जिस पर 22 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लेकर प्रतिवेदन को समृद्ध बनाते हुए सर्वसम्मति से पारित किया। साथी कॉमरेड मुकेश कुमार के द्वारा प्रमाण समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । सम्मेलन में कामरेड बंकिम चंद्र दत्त के संयोकत्व में 9 प्रस्ताव पारित किए गए। अंत में 19 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें सत्येन्द्र कुमार मिश्र, राजमंगल प्रसाद, धनजयपुरी, अशोक पाठक, बंकिम चंद्र दत्त, मुकेश कुमार, हरेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, राजकिशोर सिंह, मोहम्मद जमालुदीन, संजीव कुमार दुबे, निर्मला चांदनी, उगम राम, सुरेश सिंह, मोहम्मद एजाजुल हक, ब्रजकिशोर गुप्ता, संतोष कुमार, अनिल प्रसाद एवं दिलीप कुमार, जिसमें कामरेड सत्येंद्र कुमार मिश्रा पुनः दूसरे कार्यकाल के लिए जिला सचिव पद पर निर्वाचित किए गए।
समापन भाषण करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड प्रभु राज नारायण राव ने किसानों मजदूरों सहित आम अवाम के सवाल पर मजबूती से आंदोलन खड़ा करने का आह्वान उपस्थित प्रतिनिधि से किया। राज्य सम्मेलन के लिए 9 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया अंत में गगन भेदी नारों के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ।