पूसा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर डंफर से चाचा-पूसा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर डंफर से चाचा-भतीजी घायल, जाम की स्थिति

समस्तीपुर

अशोक “अश्क” पूसा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बेला चौक पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे एक असंतुलित डंफर ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को ठोकर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पचरूखी निवासी पारस पांडेय के पुत्र विपिन कुमार पांडेय और उनकी भतीजी रिमझिम कुमारी के रूप में की गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल चाचा-भतीजी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार चाचा-भतीजी सड़क पार कर रहे थे, तभी डंफर ने तेज रफ्तार से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बेला चौक पर जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

लोगों का आरोप था कि सड़क पर वाहनों की रफ्तार नियंत्रित नहीं की जा रही है, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं। सूचना मिलने के बाद कर्पूरीग्राम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डंफर चालक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की बात कही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।