चंपारण : विवेक ठाकुर हत्याकांड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना, कहा प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करें

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मोतिहारी में हुए विवेक ठाकुर की हत्या के बाद उनके परिजनों से बात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने स्वर्गीय विवेक ठाकुर की आत्मा की शांति की कामना की और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। इस बीच, जिला कांग्रेस कमेटी पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष, इंजीनियर शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने भी इस घटना पर दुख जताया।

साथ ही जिला प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने गोविंदगंज निवासी विवेक ठाकुर के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया।

ममता राय ने जिला प्रशासन से अपील किया कि विवेक ठाकुर के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और अपराधियों को सजा दिलाई जा सके। उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।