चंपारण : देशवासी बदलाव के वाहक के रूप मे भाकपा माले को देख रहे है : वीरेंद्र गुप्ता

मोतिहारी

भाकपा माले की बैठक में संगठन विस्तार का निर्णय

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। तुरकौलिया पूर्वी पंचायत भवन में भाकपा माले पूर्वी चंपारण जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक हुई। बैठक में आगामी 9 मार्च को पटना में बदलो बिहार महाजुटान व रैली की तैयारी और जिला में पार्टी की चौतरफा विस्तार के लिए पार्टी सदस्यता नवीकरण, बूथवार नया पार्टी सदस्यता भर्ती एवं पार्टी ब्रांचों का गठन पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कमिटी सदस्य व भाकपा माले के सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जनता से झूठ बोलने व लूट करने में भाजपा-जदयू गठबंधन की जुगलबंदी है। इसके खिलाफ लोगों में आक्रोश है तथा बदलाव की प्रबल आकांक्षा है। विधायक ने कहा कि समाज के सभी तबकों को गोलबंद करें और बदलाव की आकांक्षा में नई ऊर्जा भरें।

डबल इंजन की सरकार जमीन सर्वे के बहाने गांव व शहर के गरीबों को उजाड़ने की साजिश कर रही है। दूसरी तरफ बेतिया राज की जमीन को हड़पकर कंपनियों को देने की प्लानिंग की है। इससे चंपारण वासी लाखों की संख्या में बेदखल किए जाएंगे,स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता से उपभोक्ताओं की शोषण जारी है। लघु उद्यमी योजना फेल है! ऐसी सरकार को आगामी चुनाव में शासन सत्ता से बाहर कर देना है।

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा नौटंकी यात्रा है! बिहार में 10 लाख से ज्यादा स्कीम वर्क्स जीविका दीदी, आशा कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, विद्यालय रसोईया, ग्रामीण नर्सेंज, मनरेगा मजदूरों, सफाई मजदूरों को भयंकर महंगाई के दौर में जीने लायक मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। सरकार से हमारी मांगे:-सर्वेकृत सभी 95 लाख गरीबों को सार्वजनिक पटल पर लाया जाए।

जमीन के कागजात दुरुस्त होने तक सर्वे पर रोक, स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता खत्म हो, 200 यूनिट बिजली जनता को फ्री मिले, बाढ़ सुखाड़ का अस्थाई निदान हो, सभी वृद्धो को₹4000 पेंशन प्रति महीना दी जाए, स्कीम वर्कर्स को केंद्र सरकार द्वारा घोषित मजदूरी नई दर के मुताबिक पारिश्रमिक मानदेय देने की गारंटी की जाए।

जनवरी के प्रथम सप्ताह में मोतिहारी में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन :

2 फरवरी को मोतिहारी में चंपारण स्तरीय समागम करने का फैसला लिया गया! जिसमें श्रमिक संगठनों/स्कीम वर्कर्स, निर्माण मजदूर यूनियन, खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, किसान महासभा, गांधीवादी/ अंबेडकरवादी, अधिवक्ता एवं इंसाफ मंच के सभी सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे।

राज्य कमिटी सदस्य कामरेड प्रकाश कुमार ने कहा-हम लोगों ने पूरे बिहार में आंदोलनों व पहलकदमियो की श्रृंखला तैयार की है, देश की नजर उभरती हुई पार्टी माले पर है जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। बदलाव की हर धारा को एक जगह पर लाने की जरूरत है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने किया।

बैठक मे जिला कमिटी सदस्य- रूपलाल शर्मा, जीतलाल सहनी, दिनेश प्रसाद कुशवाहा, शंभू लाल यादव, विशेश्वर प्रसाद कुशवाहा,ऐपवा नेत्री शबनम खातून, भाग्यनरायण चौधरी, राघव साह, राजेश कुमार शामिल रहे।