श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के जल भरी सह शोभायात्रा में उमड़ी भीड़

सासाराम

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह रोहतास नोखा नगर परिषद नोखा में स्थित बाईपास रोड में ऑक्सन कान्वेंट स्कूल से जलभरी सह।शोभा यात्रा निकाली गई। इस जल भारी सह शोभा यात्रा में हजारों लोग उपस्थित रहे। जो कलश लेकर के जल भारी यात्रा में शामिल हुए। 25 कुंडिया श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।

इसके आयोजक हरिओम तिवारी ने बताया कि इस जल भरी सह शोभा यात्रा शनिवार को ऑक्शन कान्वेंट स्कूल के प्रांगण से शुरू किया गया। नोखा बाईपास रोड होते हुए आरा सासाराम मुख्य पथ पर पहुंचा वहां से बस स्टैंड, काली मंदिर के पास जाकर के मुख्य बाजार एवं भटकुली साह के मोड होते हुए ऐतिहासिक सूर्य मंदिर गढ़ पोखरे पर पहुंचा।

वहा मंत्रोच्चारण के साथ जल शुद्धि क्रिया की गई। मंत्रोच्चारण के साथी पंडितों द्वारा जल को कलश में लेकर के गढ़ मोड होते हुए दुर्गा स्थान और वहां से यज्ञ स्थल में पहुंचकर के नगर भ्रमण करते हुए इसका समापन किया गया। श्रीमन नारायण, नारायण के नारों से नगर गज उठा। इस जल भरी सह शोभा यात्रा में घोड़ा, हाथी, ऊंट रथ सहित कई गाड़ियां शामिल रही।

यह श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ त्रिदंडी स्वामी के शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहा यज्ञ होता है वहां पर महामारी नहीं आती। वातावरण शुद्ध होती है। सभी लोगों को अपने जीवन में एक बार महायज्ञ में भाग लेनी चाहिए। इससे जीवन सफल हो जाता है। भक्ति मय माहौल में नगर वासियों ने स्वागत भी किया।

इस जुलूस यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प की वर्षा की गई। काली मंदिर के पास और मुख्य बाजार में कई जगहों पर यह पुष्पांजलि करते हुए देखा गया। कई जगहों पर लोगों द्वारा शरबत की व्यवस्था की गई। जुलूस में कलश धारी और शामिल लोगों को लेकर के ग्रामीण जनता सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा ध्यान रखा गया। उन सभी लोगों के लिए फैंसी मार्केट के पास, काली मंदिर के पास शरबत पानी की व्यवस्था की गई। नगर परिषद और प्रखंड के लोग भक्ति माहौल में जल भरी यात्रा में शामिल रहे।

प्रशासन काफी चौकस दिखाई। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर के प्रशासन काफी चौकस दिखाई दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, कारगर, बघेल धर्मपुरा,सहित कई थाना उपस्थित रहे। जुलूस को व्यवस्थित करते हुए मुख्य बाजार में यातायात को रोकते हुए और कहीं भी कोई व्यवधान न इसकी निगरानी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार करते हुए दिखाई दिए।

विधि व्यवस्था में सीओ मधुसूदन चौरसिया भी दिखाई दिए। ताकि जाम ना हो और जुलूस सुचारू रूप से चलती रहे। नगर परिषद द्वारा सुबह में भी ऐसी सफाई की गई की सड़क पर कहीं पर भी धूल दिखाई नहीं दिया। सड़क पर गिट्टी, निकालने के कारण भक्तों को परेशानी को देखते हुए नगर परिषद के उपसभापति धनजी सिंह के द्वारा खुद ही वहां पर रवीश डलवाई।

जो कि खुद ही डालते हो नजर आए। नगर के ब्रांड एंबेसेडर राजेंद्र कुमार की सफाई अभियान में जुड़कर के खुद ही सफाई करते हुए दिखाई दिए और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहकर के शोभा यात्रा में शामिल रहे लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखा। कलश लेकर महिला पुरुष जय श्री राम, श्री लक्ष्मी नारायण नारायण के नारे लगाते हुए शामिल रहे। महायज्ञ की पूर्णाहुति 26 दिसंबर को की जाएगी।