समस्तीपुर, अशोक “अश्क”जिले के जिला के मोरवा प्रखंड स्थित सूर्यपुर आयुष्मान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीब मरीजों के लिए रखी जाने वाली दवाओं के रखरखाव में लापरवाही का एक वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। इस वीडियो में एपीएचसी के दवा स्टोर की स्थिति को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दवाएं रैक पर रखी हुई हैं, लेकिन अधिकांश दवाइयां और उनकी शीशियां जमीन पर बिखरी हुई हैं।
कुछ दवाएं इधर-उधर भी रखी गई हैं, जबकि दवा कक्ष में कुछ लोग मौजूद हैं जो इस लापरवाही पर सवाल उठाते हुए वीडियो बना रहे हैं। यह दृश्य किसी भी स्वास्थ्य केंद्र के लिए अत्यधिक चिंता का विषय है, खासकर तब जब यह दवाएं गरीब मरीजों के इलाज के लिए दी जाती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह लापरवाही स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर समस्या को उजागर करती है।
चर्चा है कि इनमें से अधिकांश दवाएं उस बैच की हैं जो कुछ महीनों में एक्सपायर होने वाली हैं, जिससे उनकी उपयोगिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले पर मोरवा पीएचसी प्रभारी डॉ. हरिशंकर ने कहा कि उन्हें भी इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि एपीएचसी से जानकारी प्राप्त की गई कि दवाएं गिरने का कारण एक एएनएम की गलती थी, जिसके चलते दवाएं रैक से गिरकर जमीन पर फैल गई।
हालांकि, यह घटना स्वास्थ्य केंद्र के संचालन में लापरवाही की ओर इशारा करती है, जिससे मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अब सवाल यह है कि क्या स्वास्थ्य विभाग इस पर कार्रवाई करेगा या फिर इस लापरवाही को भी अनदेखा कर दिया जाएगा।