मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जदयू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिव्यांशु भारद्वाज के आनंदपुरी बेलवानवा स्थित आवास पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के स्तंभ अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अटल जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों एवं कार्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांशु भारद्वाज ने अपने संबोधन में अटल जी की राजनीति, उनके राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण और उनके नेतृत्व की सराहना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी एवं अधिवक्ता आलोक चंद्र ने भी अटल जी के नेतृत्व की विशेषताओं और उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
इसके अतिरिक्त, सी. एन दुबे जो नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में पदाधिकारी रह चुके हैं ने अटल जी की जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पार्थ सारथी, चंदन सिंह, राजवर्धन ,नारायण ,कुमार सौरव, सनी सिंह, अभिषेक शाह, सिरिंजय सिंह, मुकुल कुमार, महताब आलम, विक्की कुमार, राजदेव रावत शहीद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और अटल जी को श्रद्धांजलि दी।
अटल जी के जीवन और कार्यों को याद करते हुए उपस्थित सभी व्यक्तियों ने उनके दृष्टिकोण और उनके योगदान को नमन किया। इस कार्यक्रम ने अटल जी की यादों को जीवित रखने और उनकी प्रेरणा से समाज को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।