बक्सर/ विक्रांत : बक्सर के ख्यति लब्ध व प्रतिष्ठित बिहार राज्य बारी संघ के संरक्षक सदस्य बक्सर शहर स्थित बारी टोला के निवासी सह बिहार राज्य बारी संघ के संरक्षक सदस्य नागेन्द्र कुमार जी के बड़े भाई चर्चित समाज सेवी निर्मल कुमार उर्फ लाल बाबू बारी (उम्र करीब 78 ) का गुरुवार की अहले सुबह निधन हो गया.
उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बक्सर स्थित मुक्ति धाम शमशान घाट पर किया गया. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राजकुमार द्वारा दी गई. इस दुःखद समाचार से संपूर्ण बारी समाज मर्माहत व शोक संत्पत है.
उनके निधन पर बारी समाज के प्रबुद्धजनों सहित क्षेत्रीय विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही दिवंगत के आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से कामना की है.