छठां श्री श्याम महोत्सव हुआ अयोजित, भजनों पर झूमें लोग

कानपुर

कानपुर, डेस्क। छठां श्री श्याम महोत्सव मॉल रोड स्थित गीतांजलि गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। आये हुए भक्तो ने श्री श्याम प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

भजन संध्या में गायक द्वारा श्याम प्रभु के भक्ति गीत गाये गए। वही भक्तों ने श्री श्याम प्रभु के गीतों पर झूमें और तालियां बजाकर प्रभु की भक्ति में लीन हुए। महोत्सव में शहर के सम्मानित नागरिकों प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।