रुद्रा सिंह मोनू ने पुत्री काव्य का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड निवासी, युवा समाजसेवी रुद्रा सिंह मोनू ने अपनी पुत्री काव्य का जन्मदिन इस बार कुछ खास तरीके से मनाया। उन्होंने बच्चों की पाठशाला में जाकर बच्चों को स्कूल बैग, कलम, कॉपी, पेंसिल और मिठाई वितरित की। इस अवसर पर उनकी पत्नी सिमरन सिंह भी उनके साथ उपस्थित रही। रुद्रा सिंह मोनू ने इस नेक कार्य को साझा करते हुए कहा, आज मुझे इन बच्चों के बीच में बहुत सुकून मिला।

पहली बार मुझे अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के समाजिक कार्य करने का मौका मिला है। यह पाठशाला चर्चित समाजसेवी आदित्य सेवार्थ द्वारा उजियारपुर प्रखंड के परोरिया गांव में चलाई जा रही है। आदित्य सेवार्थ पिछले पांच वर्षों से इस पाठशाला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।

उनकी इस पहल में कई सामाजिक कार्यकर्ता और समाजसेवी भी योगदान करते हैं, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा और जीवन के मूल्य सिखाए जा रहे हैं। रुद्रा सिंह मोनू द्वारा किए गए इस उपकार से बच्चों में खुशी का माहौल था।

इसके साथ ही यह पहल समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पाठशाला में बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई, बल्कि जीवन में सकारात्मक सोच और एक बेहतर भविष्य के लिए प्रेरणा भी दी जाती है।