सभी गरीबों का 70 हजार से कम का आय और वासगीत भूमी दे सरकार – भाकपा माले

बक्सर

सभी गरीबों दलितों को पक्का मकान देने का वादा पूरा करे सरकार–धर्मेन्द्र यादव

चौगाई, विक्रांत। आज दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को भाकपा माले और खेग्रामस द्वारा राजव्यापी कार्यक्रम के तहत चौगाई प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया गया! धरना का संचालन मजदूर नेता हरिद्वार राम ने किया! अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य भदेसर साह ने किया! इस धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले चौगाईं प्रखण्ड सचिव धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार गरीबों के खिलाफ काम कर रही है!

पिछले तीन महीने से लगातार गरीब आन्दोलन कर रहे हैं इसके बावजूद उनको उनका हक नहीं दिया जा रहा है! इससे प्रतीत होता है की बिहार की भाजपा जदयू सरकार गरीब विरोधी हो गई है! गरीबों को सिर्फ सपना दिखाया जाता है पर जमीनी हकीकत यह है कि वास्तव में गरीबों दलितों तक कोई लाभ नहीं पहुंच रहा है!

दो लाख रुपया आर्थिक मदद, भूमिहीनों को जमीन, गरीबों को पक्का मकान ये सारे खोखले वादे साबित हुए! इसके उलट सरकार गरीबों दलितों को जहां बसे हैं वहां से भी उजाड़ने के लिए बुलडोजर चला रही है! सरकार अपने वादे के मुताबिक हर गरीब को 2 लाख का आर्थिक मदद, पक्का मकान, सभी भूमिहीनों को जमीन जब तक नहीं दे देती तब तक भाकपा माले का आन्दोलन गरीबों के पक्ष में चलता रहेगा!

इस धरने को संबोधित करने वाले नेताओं में बीरेंद्र महतो, जिला कमिटी के नेता सत्यनारायण पासवान, जगदीश मास्टर, टुनटुन बैठा हरेराम महतो, वरिष्ठ नेता बीरबल पासवान,ऐपवा नेत्री सह मार्सहीया पचायत की उप मुखिया फूलकुमारी देवी ने संबोधित किया! धरने में प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से सैंकड़ों महिलाओं सहित, युवाऔर गरीब मजदूर सहित कई पार्टी नेता शामिल हुए!
जिसमें प्रमुख रूप से टुनटुन पासवान, महेंद्र पासवान, निर्मल पासवान, पोतन पासवान, इत्यादि शामिल हुए!