समस्तीपुर, अशोक “अश्क” समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र स्थित मालती पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वेदौलिया में कार्यरत शिक्षिका कुमारी मीरा से साइबर अपराधियों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया। शिक्षिका से 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर साइबर अपराधियों ने उन्हें डिजिटल एरेस्ट के नाम पर फंसा लिया। इस संबंध में शिक्षिका ने साइबर थाना समस्तीपुर में शिकायत दर्ज कराई है।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
घटना 9 नवंबर की शाम करीब पांच बजे की है, जब शिक्षिका के फेसबुक मैसेज पर एक व्यक्ति ने खुद को एजेंट बताकर संपर्क किया। उसने कतर में नौकरी कर रहे शिक्षिका की बहन के बेटे पंकज कुमार के आईडी से मैसेज भेजा। मैसेज में कहा गया कि पंकज कुमार किसी मुश्किल में फंस गया है और उसे मुक्त कराने के लिए 60 हजार रुपये भेजने की आवश्यकता है।
जब शिक्षिका ने रुपये भेजने से मना किया, तो साइबर अपराधी ने उन्हें डराया-धमकाया और कहा कि अगर पैसे नहीं भेजे गए, तो शिक्षिका को जेल भेज दिया जाएगा और मामले में 10 साल की सजा हो सकती है। डर के कारण शिक्षिका ने पहले 10 हजार रुपये, फिर 19 हजार रुपये और बाद में 1 हजार रुपये साइबर अपराधी द्वारा बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके लगभग एक घंटे बाद, जब शिक्षिका ने इस घटना की जानकारी अपने बेटे को दी, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद शिक्षिका ने साइबर क्राइम विभाग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
साइबर क्राइम विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है और साइबर सुरक्षा के उपायों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।