लालू ने दरवाजा खोला तो नीतीश ने हाथ जोड़े!लल्लन सिंह और सम्राट चौधरी को लगी मिर्ची!

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/पटना : बड़े भाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने छोटे भाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दरवाजा खुला रखने की सलाह क्या दे दी, जदयू और भाजपा नेताओं को मानो मिर्ची लग गयी है! हालांकि नीतीश ने लालू के ऑफर को लेकर पूछे गये सवाल पर पत्रकारों के आगे हाथ जोड़ लिये। कुछ नहीं कहा! बस मुस्कुरा कर रह गये। हां! नीतीश के मंत्री विजय कुमार चौधरी, केंद्र में मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह लल्लन ने प्रतिक्रिया दी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उधर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, नीतीशजी, लालूजी को अच्छी तरह जानते हैं। लालूजी डरे हुए हैं। इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं। लेकिन सम्राट ने अपने बयान में एक बार भी नहीं कहा का नीतीश ही हमारे नेता हैं। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है, पार्टी और मुख्यमंत्री का स्टैंड क्लियर है कि हम एनडीए में है और एनडीए में ही रहेंगे।

वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पत्रकारों को लालू यादव के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की सलाह दी। लल्लन ने कहा, ‘छोड़िए ना लालू जी क्या कहते हैं। लालू जी क्या नहीं बोलते हैं। ये जाकर लालू जी से पूछिए। हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे।’

तेजस्वी यादव की ओर से नये साल में नयी सरकार बनाने के दावे पर लल्लन ने कहा, ‘बोलने के लिए सभी को आजादी है। कौन क्या बोलता है, मैं सभी पर क्या प्रतिक्रिया देता रहूं। कौन क्या बोलता है। बोलने के लिए आजादी है। आजादी है, फ्रीडम है तो कोई कुछ भी बोलता है!

लालू प्रसाद यादव के इस बयान सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को अंदर से जानते हैं…लालू प्रसाद यादव सिर्फ डरे हुए हैं…” जबकि कांग्रेस के वरीय विधायक शकील अहमद खान ने कहा,अगर गांधी के अनुयायी गोडसे के अनुयायियों से खुद को अलग करते हैं, तो हम उनके साथ हैं!