पटना, अशोक “अश्क” बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी के भाई पर जबरन मजदूर से जमीन अपने नाम कराने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद जहां पुलिस कार्रवाई में जुटी है, वहीं विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कड़ा हमला बोला है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंत्री रेणु देवी के भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री रहीं, वर्तमान में मंत्री रेणु देवी के भाई आदतन अपराधी हैं। वे जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या और रंगदारी जैसे मामलों में शामिल रहे हैं।
कल उन्होंने बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे होटल ले जाकर पिस्तौल की नोक पर जबरन जमीन के कागजात पर साइन कराए। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में राक्षस राज कायम हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार और उसके मुखिया इस पर बिल्कुल चुप हैं।
उन्होंने वीडियो को मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि सत्ता में होने के कारण बीजेपी से जुड़े अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि यदि ऐसा अपराधी किसी अन्य दल से जुड़ा होता, तो अब तक बड़ा बवाल हो चुका होता।
बेतिया के शिवपूजन महतो नामक मजदूर ने आरोप लगाया है कि मंत्री रेणु देवी के भाई कुमार उर्फ पिन्नू ने उनका अपहरण किया और होटल में ले जाकर मारपीट की। इसके बाद पिस्तौल की नोक पर उनकी जमीन के कागजात पर जबरन साइन करवा लिए।
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी कुमार उर्फ पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए बेतिया के पावर हाउस चौक स्थित उनके घर पर छापेमारी की। हालांकि, पिन्नू घर से फरार मिला।
मामले में पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सीधा हमला करते हुए सरकार को दानवराज का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के भीतर अपराधी, भू-माफिया और अन्य माफिया संगठन सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे अपराधियों से सत्ताधारी दलों के नेताओं को आर्थिक लाभ मिलता है। घटना के बाद मंत्री रेणु देवी ने अभी तक इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, उनकी पार्टी और सरकार इस मामले पर बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है।