चंपारण : एमटीबी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने जिला साइक्लिंग टीम रवाना

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान में पटना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय (18-19 जनवरी) छठी एमटीबी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने शुक्रवार को पूर्वी चम्पारण की टीम रवाना हुईl चैंपियनशिप में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और यूथ वर्ग (बालक-बालिका) में 10 खिलाड़ियों की भागीदारी होगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिला टीम से सीनियर बालिका वर्ग में बेबी कुमारी, सुमन कुमारी, अर्पणा सिन्हा, जूनियर बालिका वर्ग में अंजली कुमारी, यूथ वर्ग में रिशा कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, रंजना कुमारी, सीनियर बालक वर्ग में राजन कुमार, जूनियर बालक में एस पी लाल कुमार, यूथ वर्ग में रवि रंजन कुमार है।

टीम मैंनेजर व कोच के रूप में जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा है। सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान मास स्टार्ट और इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट होगाl कहा कि जिला टीम के सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एमटीबी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन होगाl प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिला संघ के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया हैं।