सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। जब सरकारी विभाग ही नियमों को मानने से इनकार करे और अधिकारियों की आदेश की अवहेलन करे तो क्या कहा जाए।इस पर क्या करवाई की जाएगी ।यह तो वक्त की बात है। लोगों में चर्चा है कि आम व्यक्ति को द्वारा निर्माण कार्य को किया जाता तो सरकारी अधिकारी रोक का पत्र देते तो आम आदमी कार्य को नहीं रोकते तो इन पर कानूनी करवाई की जाती। लेकिन जब सरकारी विभाग ही नियमों को नहीं माने तो इसे क्या कहा जाए।

नोखा नगर परिषद कार्यालय के सामने एक चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर वीडियो द्वारा रोक लगा दी गई थी ।लेकिन नगर परिषद द्वारा उस चबूतरे का निर्माण कार्य रखा गया। नगर परिषद सूत्रों के माने तो झंडोंतोलन के लिए चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है।
जिसे वीडियो द्वारा 7 जनवरी को रोक लगाते हुए आदेश जारी किया था कि यह जमीन ग्रामीण विकास विभाग की है। जिस पर रोक लगाने के बाद भी सोमवार को निर्माण कर जारी रखा गया। वीडियो ने बताया की एनओसी नहीं दी गई है। लेकिन निर्माण कार्य नगर परिषद द्वारा जारी रखा गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।