तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- 5 लाख नौकरियां दीं, कोई पेपर लीक नहीं हुआ

सासाराम

सासाराम अरविंद कुमार सिंह। बिहार को रिटायर ऑफिसर चला रहे हैं । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को रोहतास जिले में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अपनी पिछली 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘उन्होंने 5 लाख नौकरियां दीं, कोई पेपर लीक नहीं हुआ।

जातीय जनगणना कराकर आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत की।’ उन्होंने वर्तमान डबल इंजन सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध के आरोप लगाते हुए कहा, ‘बिहार भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है, जहां बिना घूस के कोई काम नहीं होता।’ साथ ही, सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान महिलाओं पर किए बयान पर कमेंट करते हुए कहा कि सीएम अब थक चके हैं अब रिटायर लोगों से उम्मीद नहीं है शराबबंदी के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।

शराब से मर रहे हैं लेकिन उनके पास कोई ध्यान नहीं जा रहा है । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों में से एक अपराध तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं और अब सरकार सेवानिवृत्त तीन अधिकारियों के भरोसे चल रही है। तेजस्वी ने इशारों में कहा कि डीके बॉस सरकार चला रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार स्थिति को संभालने में असमर्थ है। तेजस्वी ने विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद एक महीने के भीतर महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

इसके अलावा, वृद्धा, दिव्यांग और अन्य पेंशन योजनाओं की राशि बढ़ाकर 1,500 रुपये की जाएगी। तेजस्वी यादव ने अपनी 17 महीने की उपमुख्यमंत्री कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी दी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में परीक्षा के पेपर लीक नहीं होते थे, जबकि अब यह आम बात हो गई है।

पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सरकार लाठियां बरसा रही है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के संबंध में मुख्यमंत्री के बयान शर्मनाक है। तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने महिलाओं से संवाद के दौरान यह बात जानी कि महंगाई का सबसे अधिक असर महिलाओं पर पड़ा है।

घरेलू गैस, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने हर घर का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अगर परिवार में कोई बीमार पड़ता है, तो स्थिति और खराब हो जाती है। तेजस्वी ने स्मार्ट मीटर की समस्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिजली बिल नहीं चुका पा रहे हैं, क्योंकि बिहार में बिजली महंगी है।

उन्होंने लालू यादव की विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य में औद्योगिक विकास की बात कही। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और 2025 में राजद गठबंधन की सरकार बनाकर राज्य को विकास के मामले में अव्वल बनाएगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम यात्रा का उद्देश्य है, जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से सीधे संवाद करना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना। उनका कहना है कि जमीनी स्तर के जो वर्कर होते हैं, वो स्थानीय मुद्दों को अवगत कराते हैं। उसी फीडबैक के अनुसार अगर हमारी सरकार बनेगी तो योजना लायेंगे।

इस मौके पर बिहार विधानसभा के नोखा विधायक अनीता देवी सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, दिनारा के विधायक, नोखा प्रखंड अध्यक्ष अख्तर जमाल, पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनाथ ठाकुर, सहित कई गण्यमन्य व्यक्ति मौजूद रहे।