चंपारण : धनौती नदी के किनारे साढ़े सात करोड़ की राशि से बन रहे दो शवदाह गृह, मेयर ने किया कार्य का निरीक्षण

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर जीरो माइल के समीप धनोती नदी के किनारे पर मृत्यु होने वाले शवों के दाह संस्कार के लिए शवदाहगृह ( दो अदद विद्युत एवं एक अदद परांपरिक ) का निर्माण 7,68,84000.00 (सात करोड़ अड़सठ लाख चौरासी हजार) रूपये की लागत से कराया जा रहा है। आज महापौर प्रीति कुमारी ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया।

निरिक्षण के दौरान निर्माण कार्य में अनियमितता पायी गयी साथ ही निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले मैटीरियल की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाया । संवेदक के द्वारा एस्टीमेट और नक्शा के हिसाब से कार्य नहीं किया जा रहा है।

सवाल पूछे जाने पर वहां एजेन्सी के सदस्य उपस्थित नहीं होने के कारण इसका जवाब नहीं मिला। महापौर प्रीति कुमारी ने निर्माण कार्य में हुए अनियमितता को दूर करने के लिए वहां उपस्थित बुडको के अधिकारियों और कनीय अभियंता को आदेश जारी कर त्वरित सुधार करने के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया।

अगर निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया ओर अगर आगे किसी भी तरह की लापरवाही की गई तो तो संवेदक पर कार्यवाही कराने के साथ कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रयास किया जायेगा।