पूर्णिया:-26 जनवरी (राजेश कुमार झा)सोमवार 27 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया पहुंच रहे है.जिला प्रशासन ने लगभग अपनी सभी तैयारियों की पूरा कर लिया है.

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया के मजरा पंचायत के मां कामाख्या स्थान पहुंच रहे है.जिसको लेकर सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है.



बताते चलें कि सीएम की सुरक्षा को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के0 शर्मा स्वयं पूरी व्यवस्था देख रहे है. बताते चलें कि पूरे कार्यक्रम स्थल में तकरीबन 36 हाई रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरा लगाया जा चुका है.
पूरे कार्यक्रम में तकरीबन 700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सीएम की खास सुरक्षा में 45 कड़े कमान जांबाज को लगाया गया है.जो हमेशा सीएम के साथ ही रहेंगे.पूरा कार्यक्रम स्थल इन 45 जांबाजों के हाथों में ही होगा.