हाईवे पर रेकी कर व्यवसाईयों को लूटने वाले गैंग का नालंदा पुलिस ने किया उद्वेदन

नालंदा

— गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार
— दीपनगर के कंचनपुर पुल के समीप गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम, दो लाख नकद व तीन एंड्राइड मोबाइल लूट थे

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेकी कर बड़े व्यावसायिक वर्ग को लूटने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा नालंदा पुलिस ने किया है। इस मामले में गिरोह के सरगना सहित तीन की गिरफ्तारी की गई है। दरअसल नालंदा पुलिस के संज्ञान में यह गैंग तब आया जब गैंग द्वारा 23 जनवरी 2025 को दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित किचनी पुल के पास नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी स्वर्गीय ललित सिंह के व्यावसायी पुत्र विजय सिंह की कार को ओवरटेक करके अपराधियों ने इनसे दो लाख नकद एवं तीन एंड्राइड मोबाइल की लूट कर ली।

सभी अपराधी एक दूसरी लग्जरी कर में सवार थे। लूटपाट के दौरान व्यवसायी के साथ मारपीट भी की गई। कार के शीशे भी तोड़ दिए गए।

एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
प्रभारी एसडीपीओ खुर्शीद आलम ने दीपनगर थाने में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी। बताया कि घटना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।

हमारे नेतृत्व में गठित टीम में इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, जिला खुफिया इकाई प्रभारी आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह रोशन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि ह्यूमन इंटेलिजेंस व तकनीकी अनुसंधान के दौरान इस गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी पटना से की गई।

लूट के 1.69 लाख के अलावे तीन एंड्राइड मोबाइल की बरामदगी की गई। पुलिस ने अपराधियों की उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिसे यह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। गिरोह में शामिल कुछ अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

पुलिस को ऐसी खुफिया जानकारी मिली है जिससे यह स्पष्ट होता है कि हाईवे पर लूटपाट के लिए लोकल लाइनर आपराधिक गिरोह को महत्वपूर्ण सूचनाओं देते हैं।पुलिस इस पर तेजी से कम कर रही है। प्रभारी एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।

टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
प्रभारी एसडीपीओ खुर्शीद आलम ने बताया कि इस कांड के उद्वेदन में लगे सभी पुलिस पदाधिकारी के पुरस्कृत की अनुशंसा उनके द्वारा की जाएगी। उन्होंने इसके लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। कहां की इस कांड के उद्वेदन में इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम की बड़ी भूमिका रही।

इनकी हुई गिरफ्तारी
1.गया जिले के नीमचक थाना क्षेत्र के सिमरौर गांव निवासी मोहम्मद अनाम बखो के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद समीर आलम
2.गया जिले के नीमचक बथानी क्षेत्र के सिमरौर गांव निवासी नूर मोहम्मद के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनाम बखो
3.नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र के छज्जू बगीचा निवासी मरहूम राहूफ के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरमान शामिल है।