-लूट डकैती आर्म्स एक्ट व हत्या के कई मामलों में चल रहे हैं फरार

गोपालगंज, ऊषा मिश्रा। जिले के उचकागांव थाने के रहने वालों दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने 50-50 हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को उक्त राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि अपराध पर काबू पाने और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले की पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है।
इसके पूर्व भी सैकड़ों अपराधियों पर इनाम।घोषित किया जा चुका है। इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी के बाद पुलिस के हाथ नहीं आने के उपरांत बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिले के इन दो कुख्यात फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार इनाम घोषित किया है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि फरार अपराधी जिले के उचकागांव थाने के उजरा नारायणपुर गांव के रहने वाला विनोद यादव का पुत्र अक्षय यादव जबकि दूसरा उसी थाने के भगवान टोला गांव निवासी ललन यादव का पुत्र मनीष यादव है। ये दोनों हत्या लूट आर्म्स एक्ट व डकैती जैसी कई गंभीर कांडों में वांछित व फरार चल रहा हैं।
इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 50-50 हजार के पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को उक्त राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। साथ ही एसपी श्री दीक्षित ने इन कुख्यात फरार अपराधियों की सूचना देने के लिए 9431822991 व 9470092879 मोबाइल नंबर जारी किया है।