अशोक “अश्क” बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दारोगा की जान बाल-बाल बच गई। जब एक अनाज लदा ट्रक उन्हें रौंदने की कोशिश करते हुए तेजी से निकल गया। यह घटना सिकंदरपुर से सरैयागंज टावर चौक की ओर जाते समय हुई, जब टाउन थाना के दारोगा मोहन कुमार अपनी बाइक से जा रहे थे। ट्रक की ठोकर से वह सड़क पर गिर गए और उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दारोगा के गिरने के बावजूद ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेजी से भागने की कोशिश की। स्थानीय दुकानदारों और पुलिसकर्मियों ने शोर मचाया, जिसके बाद ट्रक रुका। इस दौरान चालक गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि ट्रक पर लोड अनाज कहां ले जाया जा रहा था और ये माल किसका है। इस हादसे में दारोगा मोहन कुमार के पांव, कुहनी और कंधे में चोटें आई। हालांकि, बुधवार शाम तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।
ट्रक पर लदा अनाज गोला के एक व्यवसायी का बताया जा रहा है, जो अनाज को मुक्त कराने के लिए लगातार थाने से संपर्क कर रहा है। जख्मी दारोगा मोहन कुमार ने बताया कि वह रात में अपनी बाइक से गश्त पर निकले थे। जब वह सिकंदरपुर मोड़ पहुंचे, तभी तेज रफ्तार में एक अनाज लदा ट्रक आया, लेकिन चालक ने उन्हें देखने के बावजूद ब्रेक तक नहीं लगाया।
ट्रक के बाईं ओर से बाइक को टक्कर लगी जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। दारोगा ने कहा अगर स्थानीय लोग शोर नहीं मचाते, तो ट्रक चालक मुझे कुचलकर भाग जाता। गिरफ्तार ट्रक चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। शहर में रात में नो-एंट्री लागू होने के बावजूद भारी वाहनों का प्रवेश चिंता का विषय बना हुआ है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या चालक नशे में था या फिर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मियों पर हमले और बड़े वाहनों से ठोकर मारने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। अक्सर रात के समय नो-एंट्री के बावजूद भारी गाड़ियां शहर में प्रवेश कर जाती हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं होती है। कई बार ट्रक चालकों को नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है।
इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने और रात में भारी वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया है। इस घटना के बाद पुलिस अब ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही रात के समय गश्ती बढ़ाने और नो-एंट्री नियमों का सख्ती से पालन कराने की योजना बनाई जा रही है।