चंपारण : खेलों का महाकुंभ में सात खेलों में मोतिहारी के खिलाड़ी लेंगे भाग : दिव्यांशु भारतद्वाज

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। कौशिक फाउंडेशन एवं टीम दिव्यांशु भारतद्वाज के तत्वावधान में आगामी 28 फरवरी से 9 मार्च तक खेलो मोतिहारी का आयोजन कर खेलों का महाकुंभ लगेगा। जिसमें मोतिहारी सहित आस पास के खिलाड़ी निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा कर इस महाकुंभ में शामिल होंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस खेलों के महाकुंभ में सात तरह के खेल में खिलाड़ी भाग लेंगे। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम की राशि और मोमेंटो आदि से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन एवं टीम दिव्यांशु भारतद्वाज के संयोजक दिव्यांशु भारतद्वाज ने दी।