-समिति की अध्यक्ष ने आरक्षण रोस्टर के क्रियान्वयन को समीक्षा की..

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
विक्रांत। बिहार विधान सभा की आरक्षण क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनामिका सिंह ने राज्य के एक मात्र कृषि विवि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर( बीएयू) में कुलपति संग विवि में चल रहे आरक्षण के क्रियान्वयन को समीक्षा बैठक की। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी आर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुलगीत प्रस्तुत कर स्वागत किया।
बैठक के दौरान विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर बनी फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसे श्रीमती अनामिका सिंह ने सराहनीय बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि यह कार्य सराहनीय हैं और इसे देश-विदेश में भी प्रसारित किया जाना चाहिए।
इस दौरान ‘Hydroponic Maize Fodder – A Nutritious Fodder for Sustainable Livestock Production in Bihar’ और ‘Birds of Sabour’ पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया। इसके अलावा, ज्वार, बाजरा और रागी से बने मूल्यवर्धित उत्पादों जैसे बिस्किट आदि का भी विमोचन हुआ।बाद में बिहार आरक्षण क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष अनामिका सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित सब-एग्री और NABL प्रयोगशाला का भ्रमण किया।
साथ ही श्रीमति सिंह ने विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला वैज्ञानिकों के साथ बैठक की और उनके द्वारा किए जा रहे अनुसंधान कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की. दूसरी ओर आइसीएआर ICAR द्वारा प्रायोजित CAFT प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों से भी मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय में हो रहे कार्यों को देखकर प्रसन्न्ता की।