समस्तीपुर, अशोक “अश्क” उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के उत्तरी डुमरी गांव से गए एक दंपति के लापता होने की खबर है। गांव के लालदेव राय और उनकी पत्नी सुनैना देवी 27 जनवरी को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन 28 जनवरी को अंतिम बार परिवार से बात करने के बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है।

परिजनों के अनुसार, 28 जनवरी को लालदेव राय ने अपने परिवार से फोन पर बात कर यह बताया था कि वे सुरक्षित रूप से प्रयागराज के कुंभ मेला स्थल पर पहुंच चुके हैं। लेकिन 29 जनवरी को जब उनकी बहू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन नहीं उठा। इसके बाद कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, जिससे परिवार वालों की चिंता बढ़ गई।
दंपति के लापता होने की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है। परिजनों का कहना है कि लालदेव राय और उनकी पत्नी पहली बार महाकुंभ मेले में शामिल हुए थे और भीड़भाड़ के कारण रास्ता भटकने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
परिवार के सदस्यों ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क कर उनकी खोजबीन की गुहार लगाई है। प्रशासन ने उनकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उनकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा सके।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व होता है और इस दिन करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। माना जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण दंपति बिछड़ गए होंगे। मेले में गुमशुदगी की ऐसी घटनाएं आम होती हैं, लेकिन परिजनों की बढ़ती चिंता को देखते हुए पुलिस तेजी से जांच में जुटी हुई है।
लालदेव राय और सुनैना देवी के अचानक लापता हो जाने से परिवार सदमे में है। उनके बेटे और बहू का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने स्थानीय लोगों और मीडिया से भी अपील की है कि यदि कोई उनके माता-पिता को देखे या उनसे संपर्क कर सके तो तुरंत जानकारी दें।
प्रयागराज प्रशासन ने मेले में लापता लोगों की खोजबीन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रशासन का कहना है कि लापता श्रद्धालुओं की तलाश प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है और जल्द ही इस मामले में कोई ठोस जानकारी मिल सकती है।