समस्तीपुर, अशोक “अश्क” बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब से समस्तीपुर लाई जा रही 648 कार्टून अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़े ट्रक से अवैध रूप से शराब बिहार लाई जा रही है।

सूचना मिलते ही विभाग की टीम सक्रिय हो गई और तय रणनीति के तहत छापेमारी की। जांच के दौरान ट्रक को रोका गया और जब तलाशी ली गई, तो उसमें 648 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब की मात्रा हजारों लीटर में बताई जा रही है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में हो सकती है।
इस खेप को बिहार में अवैध रूप से खपाने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही विभाग ने इसे जब्त कर लिया। इस अभियान के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह पंजाब से बिहार तक शराब की सप्लाई में सक्रिय था और पहले भी कई बार अवैध रूप से शराब की तस्करी कर चुका था।
गिरफ्तार आरोपियों से यह भी जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है। बिहार में शराबबंदी कानून के तहत शराब की खरीद-बिक्री और परिवहन पर सख्त पाबंदी है।
मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी जगह शराब की अवैध तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत टोल-फ्री नंबर 15545 या 1800-345-6268 पर संपर्क करें।
सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन राज्य में शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी तरह सतर्क है। शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।