Budget 2025 में मोबाइल और स्मार्ट टीवी होंगे सस्ते

इकॉनमी

सेट्रल डेस्क। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. इसमें उन्होंने आम लोगों को राहत देने वाले कई कदमों का ऐलान किया है. सीतारमण ने मोबाइल फोन में लगने वाले कंपोनेंट पर टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है. इससे स्मार्टफोन की लागत कम होगी और ग्राहकों को नया फोन लेने के लिए कम रकम चुकानी होगी. इसके अलावा इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से LCD और LED TV की कीमतें भी कम होंगी.

स्मार्टफोन कंपनियां लंबे समय से सरकार से राहत की मांग कर रही थी. बजट से पहले भी कंपनियों ने सरकार के सामने यही मांग दोहराई थी. बजट में सरकार ने इन कंपनियों को राहत दे दी है. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग हो रही थी. सरकार ने यह मांग भी मान ली है, जिसके बाद देश में LCD और LED TV की कीमतें कम हो जाएंगी.

वहीं सीतारमण ने अपने भाषण में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल कैपिटल गुड्स और मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है. इनमें लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाले घरेलू निर्माताओं को जगह दी जाएगी. इससे देश में मोबाइल बैटरी बनाने की लागत कम होगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

बता दें कि बजट से पहले आए आर्थिक सर्वे में पता चला है कि भारत ने स्मार्टफोन आयात पर अपनी निर्भरता काफी हद तक कम कर ली है. अब 99 प्रतिशत स्मार्टफोन घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चर किए जा रहे हैं. वित्त वर्ष 2024 में भारत में 33 करोड़ मोबाइल यूनिट का निर्माण किया गया था. इनमें से 75 प्रतिशत मॉडल 5G इनेबल्ड थे. कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि इस साल भारत की स्मार्टफोन मार्केट 50 बिलियन डॉलर की वैल्यू को पार कर जाएगी.