JDU सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों से मांगी माफी, बोले अब ऐसी घटना नहीं होगी

भागलपुर

अशोक “अश्क” बिहार के भागलपुर से जनता दल यूनाइटेड के सांसद अजय मंडल पर हाल ही में पत्रकारों से मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगा था। इस घटना का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पत्रकार घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों पत्रकारों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अब सांसद अजय मंडल ने अस्पताल जाकर घायल पत्रकारों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और घटना के लिए माफी भी मांगी।

अजय मंडल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा हमारे लोगों का पत्रकार भाइयों के साथ झंझट हो गया था। मैं उन्हीं को देखने और गले लगाने आया हूं। घर में एक साथ कई बर्तन होते हैं, तो ढनमना जाता है। जब उनसे पूछा गया कि उन पर गाली-गलौज करने के आरोप भी लगे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वे अपने बॉडीगार्ड को डांट रहे थे, न कि पत्रकारों को।

उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ, वह गलतफहमी का परिणाम था और आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होगी। 29 जनवरी को भागलपुर एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर पत्रकारों कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ कथित तौर पर सांसद के बॉडीगार्ड और समर्थकों ने बदसलूकी की थी। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि सांसद ने खुद उनके साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया।

इस घटना के बाद भागलपुर और मीडिया जगत में आक्रोश फैल गया था। चार दिनों से लोग सांसद के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे। सांसद अजय मंडल जब अस्पताल पहुंचे, तो एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे घायल पत्रकार के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे।

पत्रकारों से मुलाकात के बाद उन्होंने घटना पर खेद व्यक्त किया और माफी मांगी। घायल पत्रकारों में से एक ने कहा सांसद अजय मंडल हमसे हालचाल पूछने और माफी मांगने के लिए आए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी घटना नहीं होगी और जो चार लोग उस दिन उनके साथ थे, वे अब नजर नहीं आएंगे। अजय मंडल ने कहा मैं समझता हूं कि जो हुआ, वह गलत था।

यह कोई तरीका नहीं था। पत्रकार हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, उनसे ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। विपक्ष ने JDU सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जबकि JDU ने इसे एक गलतफहमी का मामला बताया।