समाजसेवी राजू सहनी ने अग्निपीड़ितों को दिया मदद का हाथ, चौतरफा हो रही सराहना

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता उत्तरी गांव में बीते दिनों अगलगी की घटना से प्रभावित चार परिवारों से मिलने के लिए जिले के चर्चित समाजसेवी राजू सहनी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य प्रभावित परिवारों से मिले और उनका हालचाल जाना। साथ ही, उन्होंने इन परिवारों को आवश्यक वस्तुएं जैसे चावल, दाल, तेल, मसाले, कपड़े, कंबल, बर्तन व अन्य घरेलू सामान प्रदान किया।

समाजसेवी राजू सहनी ने फोन के माध्यम से इन पीड़ित परिवारों से बात की और जानकारी ली। 30 जनवरी की रात में चार भाईयों के परिवार के घरों में आग लग गई थी, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। प्रभावित परिवारों में अरूण दास, अर्जुन दास, धर्मेंद्र दास, राजकुमार दास और उनके परिवारों को यह सामग्री प्रदान की गई। राजू सहनी ने बताया कि वह हमेशा से मानव सेवा के लिए तत्पर रहे हैं और आगे भी वे पीड़ित परिवारों की मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि फिलहाल जितना संभव हो सका है, वह पीड़ितों तक पहुंचाया गया है। आने वाले दिनों में भी वह उनके साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर प्रभावित परिवारों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने समाजसेवी राजू सहनी के कार्यों की सराहना की। स्थानीय ग्रामीणों ने भी आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि राजू सहनी का यह मानवहित कार्य कोई नया नहीं है।

पिछले दस वर्षों में वह असहाय, निर्धन, विधवा और दिव्यांग लोगों के लिए निरंतर काम करते आ रहे हैं। पूर्व में उन्होंने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में ई रिक्शा चालक गणेश सहनी की हत्या के बाद उनकी दिव्यांग पत्नी और मां को 30 हजार रुपये का राशन और नकद राशि उपलब्ध कराई थी।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ गांव के स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुमार कुशवाहा के परिवार को भी 30 हजार रुपये का राशन, किराना समान और कपड़े दिए थे।

इसके अलावा, वह पिछले पांच वर्षों से उजियारपुर प्रखंड के कई पंचायतों के छठ घाटों पर पूजा पंडाल, साउंड, रंग-रोगन और रौशनी की व्यवस्था करते आ रहे हैं। हर साल वह भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस पर हजारों लोगों के बीच कंबल का वितरण भी करते हैं।