डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित चार दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद
एवं सांस्कृतिक समागम का आज कुलपति डा. डी आर सिंह द्वारा समारोह पूर्वक संपन्न कराई गई. इस मौके पर कुलपति डा सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले दस महाविद्यालयों की कुल 11 टीमों के प्रतिभागियों के अंदर मौजूद खेल भावना में रूची और अनुशासन की सराहना की।

कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को अपने मुखारविंद से शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह प्रतियोगिता इन प्रतिभागियों को भविष्य में उच्च मुकाम पाने मे प्रेरक सिद्ध होगा। कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में एक राष्ट्रीय स्तर का एथेलेटिक्स ट्रेक तथा एक स्वीमिंगपूल पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण होने की जानकारी दी गई. निकट भविष्य में छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा विकसित करने में मददगार साबित होगा।
इस प्रतियोगिता में दस महाविद्यालयों की कुल 662 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलो में बिहार को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
इस समागम के बीच विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में कजरी. ठुमरी, लोक नृत्य, झिझिया, शास्त्रीय नृत्य व संगीत सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया.समापन समारोह पर धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. जे॰एन॰ श्रीवास्तव निदेशक छात्र-कल्याण द्वारा किया गया. इसकी जानकारी विवि जन संपर्क पदाधिकारी सह अधिष्ठाता डा राजेश कुमार ने दी है।