लखनपट्टी गांव में भीषण आग, 70 घर जलकर राख; कोई हताहत नहीं

समस्तीपुर

समस्तीपुर, अशोक “अश्क” जिले के लखनपट्टी गांव के वार्ड संख्या 9 में गुरुवार को देर शाम एक भयंकर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस आग में करीब 70 घर जलकर राख हो गए, हालांकि इसमें कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की वजह से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

ग्रामवासियों के अनुसार, सभी लोग खाना खाने के बाद सोने की तैयारी में थे, इसी दौरान अचानक दिनेश पासवान के घर से आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पहले तो लोग हैरान रह गए और फिर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन आग ने जल्दी ही विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते यह वार्ड 9 से होकर वार्ड 7 तक फैल गई।

सूचना मिलते ही वारिसनगर थाना से अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचा। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन तब तक 70 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए थे। इस आगलगी के कारण दर्जनों परिवारों के घर उजड़ गए।

पीड़ितों का कहना है कि घरों में रखे सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उन्हें घर से आवश्यक सामान निकालने का भी समय नहीं मिला। हालाँकि, यह अच्छी बात रही कि इस घटनाक्रम में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। अधिकांश घर झोपड़ीनुमा थे, जिनमें आग अधिक तेजी से फैला।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं और पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर, गुरुवार की सुबह औराई बाजार में नवनिर्मित अन्नपूर्णा स्वीट्स हाउस में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

इस घटना में भी बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते यह विकराल रूप धारण कर गई। हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया। दुकानदार वीरेंद्र साह और राजू कुमार साह ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है।

हालांकि, दुकान के सामान को काफी नुकसान हुआ है और इस आग से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इन दोनों घटनाओं से यह साफ है कि आग की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता और सुरक्षा उपायों की जरूरत है। स्थानीय प्रशासन ने अब दोनों घटनाओं में हुए नुकसान का जायजा लिया है और पीड़ितों को राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।