-पाँच (05) व्यक्तियों की गिरफ्तार किया गया है।

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के से चोरी की मेबाइल पुलिस ने बरामद किया। सासाराम।डीएसपी 1दिलीप कुमार ने बताया चोरी की मोबाइल बरामद होने की पुष्टि करते बताया कि विजयवाड़ा (आन्ध्र प्रदेश) पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय रोहतास को यह सूचना प्राप्त हुई कि विजयवाड़ा स्थित एक वेयर हाउस से बहुमूल्य मोबाईल फोन एवं इलेक्ट्रानिक्स गैजेट की चोरी कर चोर द्वारा एक सफेद रंग की ERTIGA कार जिसका रजि० नं० UP62CK1404 से उडीसा, झारखण्ड, बिहार होते हुये उत्तर प्रदेश की तरफ भाग रहे हैं।
तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के नेतृत्व में शिवसागर थानाध्यक्ष के द्वारा दल-बल के साथ शिवसागर टॉल प्लाजा के पास सफेद ERTIGA कार रजि० नं० UP62CK1404 को थाना लाया गया। मजिस्ट्रेट (अंचलाधिकारी शिवसागर अंचल) के समक्ष वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में निग्नलिखित वस्तु बरामद की गयी-
आईफोन 16 प्रो मैक्स 16 पीस
आईफोन 16 pro- 82 pic
,आईफोन 16 plus- 162 pic, आईफोन 16-06 pic, आईफोन 15 plus-02 pic, आईफोन 13-03 pic, आईफोन smart watch- 12 pic, Air pods (Apple)-35 pic
Screw Drivers with Accessories-05 pic
ERTIGA CAR जिसका रजि० नं० UP62CK1404, अपराध कर्मीयों द्वारा उपयोग में लाई जा रही मोबाईल फोन 06 पीस बरामद Iphone- 271 पीस, Air pods (Apple)- 35 पीस, iphone smart watch- 12 पीस कुल, कीमतः 2,89,37,300 (दो करोड नवासी लाख सैंतीस हजार तीन सौ रू० मात्र), पाँच (05) व्यक्तियों की गिरफ्तार किया गया है।
दीपचन्द्र प्रजापति उम्र 27 वर्ष पिता-हरिचन्द्र प्रजापति ग्राम इजरी थाना जलालपुर जिला जौनपुर। (उ०प्र०), सुनिल कुमार उम्र 30 वर्ष पिता श्री चन्द्रभांन सरोज सा० मनहन थाना जलालपुर जिला जौनपुर। (उ०प्र०), माया पटेल उम्र 28 वर्ष पिता, ब्रिजेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता (उ०प्र०) जयप्रकाश पटेल सा० सुगूलपुर थाना मरियाऊ जिला जौनपुर (उ०प्र०) लालमणि ग्राम थान लख्मीपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर,
मिथिलेश रिषिदेव उम्र 42 वर्ष पिता मानेशर रिषिदेव सा० बसघरा रामपुर थाना फारविसंगंज जिला अररिया (बिहार) पूछताछ के दौरान इन लोगों के द्वारा बताया गया कि विजयवाड़ा स्थित वेयर हाउस से ये लोग चोरी का गोधाइल उत्तर प्रदेश के रास्ते काठमांडू (नेपाल) लेकर जा रहे थे।सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।टीम में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारी/कमियों को पुरस्कृत किया जायेगा।