डुमरांव: विश्वविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में कृषि कालेज डुमरांव का रहा जलवा… प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने तीन स्वर्ण, तीन रजत एवं दो कांस्य पदक जीता…

बक्सर

कबड्डी में अव्वल रहा.. छात्र ज्ञान बिंदु को मिला सर्वश्रेष्ठ एथेलेटिक्स तो छात्रा आरती को सर्वश्रेष्ठ रेडर का खिताब..

बक्सर/ बिफोर प्रिंट। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) में 4 से 7 फरवरी तक आयोजित वार्षिक खेल तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 में वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरांव के साथ कुल 11 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, डुमरांव के कुल 60 विद्यार्थियों (34 छात्रों व 26 छात्राओं) ने डॉ समीर प्रताप सिंह, सहायक प्राध्यापक सह कनिय वैज्ञानिक, डॉ नंदिनी साहा, सहायक प्राध्यापक सह कनिय वैज्ञानिक एवं डॉ नंदिता कुमारी, सहायक प्राध्यापक सह कनिय वैज्ञानिक के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।

खेल कूद प्रतियोगिता में कुल 3 स्वर्ण, 3 रजत तथा 2 कांस्य पदक कृषि महाविद्यालय, डुमरांव ने अपने नाम किया। व्यक्तिगत खेल प्रतियोगिता में ज्ञान बिंदु ने 2 स्वर्ण पदक (100 मीटर तथा 200 मीटर रेस), नुनु कुमार ने एक रजत (400 मीटर रेस), 2 कांस्य (800 मीटर तथा 1500 मीटर रेस) तथा सोनी कुमारी ने एक रजत पदक (गोला फेक) प्रतियोगिता में प्राप्त किया।

ज्ञान बिंदु को सर्वश्रेष्ठ एथेलेटिक्स का भी अवॉर्ड कृषि विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, डुमरांव का वर्चस्व महिला तथा पुरुष वर्ग दोनों में रहा । महिला वर्ग में आरती कुमारी के नेतृत्व में टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया हालांकि टीम लगातार तीन मैच खेलने के बाद फाइनल मुकाबला हार गई, जिससे इनको कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

महिला टीम में सोनी कुमारी, मनीषा कुमारी, रूपरेखा शेखर, अनुष्का कुमारी, सोनल कुमारी, मुस्कान कुमारी, रूपाली कुमारी, ख़ुशी राज ने प्रतिभाग किया। कबड्डी पुरूष वर्ग का दबदबा इस वर्ष भी कायम रहा, टीम ने ज्ञान बिंदु के नेतृत्व में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

पुरुष वर्ग में आनंद कुमार, आदित्य सिंह, रोहित कुमार यादव, विवेक राज, तहसीम रजा, प्रियांशु कुमार गुप्ता, अभिषेक राज, कैश अली खान शामिल रहे। कबड्डी के दोनों वर्गों में ज्ञान बिंदु तथा आरती कुमारी को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए सर्वश्रेष्ठ रेडर के खिताब से सम्मानित किया गया।

व्यक्तिगत सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जीविका राज को वाद विवाद में द्वितीय, रूपाली कुमारी को कोलॉज में द्वितीय, श्रेया सुमन को पेंटिंग में तृतीय, बर्षा रानी को रंगोली में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं टीम प्रतिस्पर्धा में स्वीटी कुमारी, जागृति सिंह, कोमल प्रिया, अंशुली आर्या, सोनल कुमारी को सामूहिक गीत के लिए तृतीय तथा कावेरी कुमारी, पूजा, हेली, नीति कुमारी, आरती कुमारी, नंदिनी को सामूहिक नृत्य के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।