बीपी डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटकर रह गई है. कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुल पाया है. दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि शराब घोटाले में शामिल और वर्षों तक जनता को धोखा देने वाली अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार को मतदाताओं ने सत्ता से बाहर कर दिया है.

बीजेपी नेता ने कहा कि अब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करता है. मतदाता ने इस बार मन बना लिया था और दिल्ली की सरकार को बदलने का काम किया. धीरे-धीरे अब इस बात को पूरे देश की जनता समझ रही है कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ही देश को विकसित भारत बनाएगी.
वहीं एएनआई से बातचीत के दौरान जब दिलीप कुमार जायसवाल से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गए हैं. इसपर उन्होंने कहा कि सब मतदाताओं ने मन बना लिया था. क्योंकि केजरीवाल के अहंकार और भष्ट्राचार को देखते हुए जनता ने उन्हें हटाने की ठानी. दिल्ली से उनकी सत्ता को उखाड़ फेंका. पीएम मोदी की गारंटी अब इस देश में चलने वाली है.
इसके अलावा बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि शीशमहल में रहने वालों को दिल्ली की जनता ने दिखाया आईना. आप-दा के झूठ और खोखले वादों से त्रस्त आकर दिल्लीवासियों ने इसबार उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर दिल्ली के लिए विकास के द्वार खोले हैं.
अपने विवेक का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताने वाले समस्त दिल्लीवासियों का हृदयतल से धन्यवाद. दिल्ली की जनता ने किया आप-दा का सफाया, अपना विश्वास जताकर बीजेपी को है जिताया.