भोजपुर में 4,180 शिक्षकों का वेतन रोका, अपार आईडी कार्ड बनाने में लापरवाही पर कार्रवाई

आरा

अशोक “अश्क” भोजपुर जिले में 4,180 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अपार आईडी कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने के कारण की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। इन शिक्षकों में 77 हाई स्कूल, 968 मिडिल और प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक शामिल हैं। डीईओ ने इन शिक्षकों को चेतावनी दी थी, लेकिन अपार आईडी कार्ड बनाने में मात्र 2% से 50% तक ही प्रगति हो पाई थी।

बार-बार चेतावनी देने के बाद भी इन शिक्षकों ने काम में कोई सुधार नहीं किया, जिसके कारण भोजपुर जिला राज्य में अपार आईडी कार्ड बनाने में 34वें स्थान पर आ गया। इस लापरवाही का असर राज्य स्तर पर भी देखने को मिला, जहां भोजपुर के अधिकारियों को फजीहत का सामना करना पड़ा।

डीईओ अहसान ने सख्त कदम उठाते हुए इन शिक्षकों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस दौरान अपार आईडी कार्ड नहीं बनाए गए, तो उनका वेतन स्थगित रहेगा। डीईओ ने कहा कि अपार आईडी कार्ड बच्चों के लिए कई योजनाओं का लाभ उठाने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए यह कदम जरूरी था।

इसके अलावा, डीईओ ने मिड-डे मील की गुणवत्ता के संबंध में एक और निर्देश जारी किया है। इसके तहत, सभी शिक्षकों को मिड-डे मील की गुणवत्ता का प्रमाण पत्र देना होगा। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत जारी इस निर्देश का उद्देश्य मिड-डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और फर्जी उपस्थिति रोकना है।

इस प्रमाण पत्र को मिड-डे मील के सामानों के बिल के साथ रखा जाएगा, और बिना इस प्रमाण पत्र के मिड-डे मील का कोई भी बिल मान्य नहीं होगा। इसके अलावा, स्वयंसेवी संस्थाओं को भुगतान भी इसी प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा। इस सख्त कदम के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है और वे जल्द से जल्द काम पूरा करने में जुट गए हैं।