कुंभ से लौट रही बोलेरो ट्रक से टकराई, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

सासाराम

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। कुंभ से स्नान कर बोलेरो से घर जाने के क्रम में ट्रक से टकराई दो की मौत आधा दर्जन घायल रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में N H पर ट्रक तथा बोलेरो की टक्कर में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना में बोलेरो सवार आधा दर्जन घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो को रेफर कर दिया गया।

घटना के बारे में बताया जा रहा ही की शिवसागर थाना अंतर्गत घोरघट गांव की बताई गई है। मृतकों में 45 वर्षीय लक्ष्मी चक्रवर्ती तथा 42 वर्षीय जीतू दास महिला की मौत हो गई। प्रयागराज से बंगाल के लिए अपने घर बोलेरो सवार लौट रहे थे, इसी दौरान नेशनल हाईवे पर शिवसागर थाना अंतर्गत घोरघट गांव के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से बोलेरो टकरा गई। घटना के बाद कोहराम मच गया।

घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। जिसमें दो को चिंताजनक स्थिति में।रेफर किया गया है। घायल पल्लव बनर्जी ने बताया कि वो सभी प्रयागराज कुंभ गए गए थे, और बंगाल के नार्थ परगना जिला रिर्टन हो रहे थे। इस क्रम में 12 चक्का ट्रक से बोलेरो की अक्कर हो गई।

जिसमें दो की मौत हो गई और सभी घायल हैं। घायलों में उज्जवल दास, इंदू दास, पल्लव बनर्जी, रंजन घोष, त्रिसा दास शामिल है। उनके साथ दो ड्राइवर भी थे, उमर फारूक और अंसार अली, दोनों को चोट लगी है।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोग सदर अस्पताल लाए गए थे।

एक महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। दो की हालत गंभीर है जिन्हें रेफर किया गया है। शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक और बोलेरो में टक्कर हुई है। दो लोगों को मौत हुई है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।