पूर्णिया : अनुसंधान के लिए जा रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला…कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल,राजकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में इलाजरत…मामला के0 नगर थानाक्षेत्र के काझा के पास

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-13 फरवरी (राजेश कुमार झा)जिले में अभी अभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायल पुलिसकर्मी को इलाजरत राजकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताते चलें कि आज दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे पुलिस टीम किसी केस के अनुसंधान के लिए पूर्णिया से धमदाहा जा रही थी.

जैसे ही पुलिस की गाड़ी के0 नगर थानाक्षेत्र के काझा के पास पहुंची तो कुछ ग्रामीण सड़क थे. पुलिस गाड़ी ने ग्रामीणों से साइड मांगा तो इसी बात को लेकर ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच कहासुनी होने लगी.इतने में ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर लाठी डंडे ईंट एवं पत्थर से हमला कर दिया.

पुलिस कर्मियों ने काफी बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण काफी उग्र हो गए.जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही के0 नगर थाना सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायल पुलिसकर्मियों को अविलंब राजकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल ले गए.

जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के0 शर्मा ने सभी घायलों को देखने राजकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल पहुंचे.

पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल का वीडियो लेकर तकरीबन 7 लोग सहित 50 से अधिक अज्ञात पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गए.खबर लिखने तक सभी पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.