पूर्णिया : बायसी के राजद विधायक रुकनुद्दीन की गुंडागर्दी…जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष के साथ सरेआम मारपीट एवं पेशाब पिलाने के मामले में एफआईआर दर्ज…डाक्टर ने कहा…ग्रेवियस इंजुरी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-13 फरवरी(राजेश कुमार झा) बायसी के राजद विधायक रुकनुद्दीन की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि इनको कानून का भी डर नहीं लगता है. बताते चलें कि जनता की वोट से विधायक बनने वाले जनता पर ही अत्याचार करने पर लग गए है.मामला है जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फजल ने बताया कि बैरिया गांव में एक दलित परिवार की जमीन को विधायक और उनके परिजन के द्वारा कब्जा कर लिया या गया है जिसका हम लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा था,

जिससे विधायक नाराज हो गए.जिसके बाद उनके गुर्गे के द्वारा जबरन हमें उठाकर विधायक के मार्केट में ले गए.जहां पर विधायक और उनके कई गुर्गे मौजूद थे.उनके द्वारा स्टील का रड तथा डंडा से बुरी तरह से तरह से मारपीट किया गया.जिससे शरीर का कई हड्डी टूट चुका है.हालांकि रेहान फ़ज़ल अभी GMCH पूर्णिया में इलाजरत है.इस मामले में रेहान फजल के द्वारा स्थानीय थाना बायसी में एक आवेदन देकर इंसाफ की गुहार भी लगाई है.

वही जदयू नेता शाहीद राजा ने बताया कि यह विधायक रंगबाज टाइप का है और अपना तूकल की फरमान की वजह से जाना जाता है.हालांकि समाज इसका हमेशा बहिष्कार करता रहा है. हालांकि जदयू नेता ने विधायक पर और उनके परिवार के कई सदस्यों पर मनरेगा कार्ड बनाकर सरकार की राशि का हेरा फेरी करने का भी आरोप लगाया है‌.

उधर स्थानीय विधायक से दूरभाष पर बातचीत में अपना बचाव करते हुए बताया कि यह सारासर मामला बेबुनियाद है घटना के वक्त हम अपने क्षेत्र में मौजूद थे.मुझे किसी ने मोबाइल पर घटना के बारे में जानकारी दी.सूचना मिलते ही हम अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित को लोगों से छुड़वाया.लोगों ने बताया कि ये आदमी शराब के नशे में पब्लिक में गाली गलौच कर रहा था.जिससे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर रखा था.मुझे विश्वास है कि पुलिस बिना किसी पक्षपात कर अपना काम करेगी.