रोहतास जिला में हॉकी टूर्नामेट में महिला एवं पुरुष की टीम ने दर्ज की जीत

सासाराम

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। जिले में नोखा नगर परिषद नोखा के बाजार समिति के खेल मैदान में स्वर्गीय संजय कुमार दीपक मेमोरियल अखिल भारतीय पुरुष, महिला हॉकी टूर्नामेंट में महिला और पुरुष वर्ग में बिहार के टीम ने जीत दर्ज किया। इस मैच के आयोजक अभिषेक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पहले फाइनल मैच में महिला टीम में बिहार और झारखंड के बीच में रोमांचक मैच देखने को मिला।

इनमें बिहार की टीम की तरफ से रेणु कुमारी द्वारा एक गोल करके झारखंड पर बढ़त बनाई। जो कि अंत तक झारखंड की टीम उसे बराबरी नहीं कर सकी। जिसमें बिहार की टीम एक जीरो से जीत दर्ज किया। वही पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच मैच खेला गया। इसमें बिहार की टीम एक जीरो से उत्तर प्रदेश को पराजित किया।

अंतिम दिन एक पेनाल्टी शूटआउट सहित 4 मैच खेले गए। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। फाइनल मैच के विजेता, उपविजेता को ट्रॉफी दी गई, और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह और बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बसाक भी उपस्थित रहे। इसका आयोजन नगर परिषद के द्वारा आयोजित किया गया था।

तीन दिनों से चले इस हॉकी टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य इसका आयोजन किया गया था। मैच का संचालन प्रोफेसर श्यामलाल सिंह, अशोक चौधरी , ब्रांड एंबेसडर नगर परिषद राजेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।

मैच के दौरान लोजपा के नोखा विधान सभा के प्रत्याशी रहे कृष्णा कबीर, नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार ,नगर परिषद सभापति राधेश्याम सिंह, उपसभापति धनजी सिंह, चौधरी माखन सिंह, रामप्रीत प्रसाद, राजपुर जिला पार्षद सदस्य रेशमा पटेल, अजीत कुमार, विजय पटेल, मनोज कुमार,वार्ड सदस्य पप्पू कुमार, प्रमोद शर्मा,

मंजू देवी,रूबी कुमारी कलेक्टर कुमार, सुदामा कुमार,मनोज, नसीम कुमार, तेज नारायण चौधरी, नगर परिषद के सिटी मैनेजर सुनील कुमार, विनय कुमार चौधरी ,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व जिला पार्षद सदस्य रवि शंकर सिंह, वार्ड सदस्य अयोध्या राम, राम इकबाल, शिव जी सिंह, लखन कुमार, मुकेश पांडे, आरिफ अंसारी, सरफुद्दीन, अजय द्विवेदी, जवाहर प्रसाद चौरसिया,सहित कई लोग मौजूद रहे।