BAU : गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णा नंदन पासवान ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय का किया दौरा

भागलपुर

डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में आज बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णानंदन पासवान ने औपचारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र, हाइड्रोपोनिक तकनीक, टिशू कल्चर लैब सहित विभिन्न अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया और शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

अपने दौरे के दौरान मंत्री ने गन्ना अनुसंधान से जुड़े वैज्ञानिकों के साथ गहन चर्चा की और गन्ना उत्पादन में नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बिहार में गन्ना उत्पादन की संभावनाओं और किसानों को अधिक उपज देने वाली तकनीकों से जोड़ने पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे नई शोध तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रभावी योजनाएं बनाएं, जिससे गन्ना उत्पादन को और अधिक लाभदायक बनाया जा सके।

राज्य सरकार के मंत्री ने विश्वविद्यालय में चल रहे कृषि अनुसंधान और नवाचार कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय कृषि अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों को अत्यंत सराहनीय बताया और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कुलपति डॉ डी. आर. सिंह, डॉ. फीजा अहमद, निदेशक, बीज प्रक्षेत्र; डॉ. ए. के. सिंह, निदेशक, अनुसंधान; डॉ. आर. के. सोहाने, निदेशक, प्रसार शिक्षा; प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा , प्राचार्य, बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर और डॉ. राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी (PRO) सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।