पूर्णिया:-14फरवरी (राजेश कुमार झा)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस अवसर पर वे हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.जिसमें भागलपुर और आसपास के 13 जिलों से लगभग पांच लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद है.

इस कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में 14 फरवरी 2025 को भागलपुर के टाउन हॉल में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने की.
बैठक में संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया,पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह,जनक राम, सुरेंद्र मेहता,प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी और ललन मंडल सहित 13 जिलों के अध्यक्ष,महामंत्री,मंडल अध्यक्ष और कोर कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे.
डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में भागलपुर, बांका, मुंगेर, कटिहार, नवगछिया,पूर्णिया,लखीसराय, मधेपुरा, बेगूसराय, अररिया, खगड़िया,शेखपुरा और जमुई जिलों के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे.उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के लिए किसानों का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है.
और प्रधानमंत्री हमेशा ही किसानों की भलाई के लिए चिंतित रहते हैं.भागलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में भी वे किसानों के हितों पर चर्चा करेंगे.इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के किसानों के लिए पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे.यह योजना किसानों की समृद्धि और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.
जिससे यह कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा.प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर सहित पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है.केंद्रीय बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं.जिससे राज्य के विकास को नई गति मिलेगी.प्रधानमंत्री के इस दौरे से किसानों के बीच उम्मीद और उत्साह का संचार हुआ है,और वे इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.