बीएसपीएचसीएल में स्मार्ट मीटरिंग एजेंसियों की समीक्षा, खराब मीटर मार्च तक बदलने के निर्देश!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : ऊर्जा सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल ने स्मार्ट मीटरिंग एजेंसियों की समीक्षा की। बैठक में एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि नॉन-कम्युनिकेटिंग मीटरों को शीघ्र ठीक किया जाए और खराब मीटरों को मार्च के पहले सप्ताह तक बदल दिया जाए।

बैठक में ईईएसएल, जीनस, इंटेलीस्मार्ट, अदानी पावर, सिक्योर मीटर्स, हाइप्रिंट, एनसीसी एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया गया। डिस्कनेक्टेड और नॉन-कम्युनिकेटिंग मीटरों की संख्या को कम करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

ऊर्जा सचिव ने कहा कि डोर-टू-डोर उपभोक्ता संपर्क बढ़ाया जाए, परिसर में जाकर बिल में सुधार किया जाए और बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनकी प्रांगण में जा कर राजस्व संग्रहण किया जाए। उन्होंने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने, आईईसी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने और प्रत्येक शुक्रवार को खराब प्रदर्शन करने वाले पांच डिवीजनों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

मीटरिंग एजेंसियों को चेतावनी दी गई कि यदि वे लंबित कार्यों को तय समय में पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी स्मार्ट मीटरिंग एजेंसियों को डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर मीटर लगने के कार्य को आरडीएसएस योजना के टाइमलाइन के हिसाब से पूरा करने के निर्देश दिए, ऐसा नहीं करने वाले एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, श्री पाल ने नए कनेक्शनों की प्रक्रिया में तेजी लाने, ट्रांसफार्मर मीटरिंग की योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने और कार्यबल को बढ़ाने और प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी एजेंसियों को एक अगले दो दिन में साप्ताहिक कार्य योजना बना कर जमा करने के निर्देश दिए।

सीएमडी ने ईडीएफ को मीटर डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (एमडीएमएस) को जल्द से जल्द अपग्रेड करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ईईएसएल को सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र कार्य को पूरा करने के लिए कहा।

उन्होंने दोनों वितरण कंपनियों के फील्ड से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर जगह नया मीटर लगाने के लिए उचित आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएं ताकि इच्छुक उपभोक्ताओं के परिसर में अविलंब मीटर लगाया जा सके। साथ ही दोनों कंपनियों के निदेशक (प्रोजेक्ट) को निर्देश देते हुए कहा कि हर शुक्रवार को प्रत्येक एजेंसी एवं फील्ड के अधिकारी के साथ रिव्यू मीटिंग करना है।

इसके अलावा उपभोक्ताओं के परिसरों में जाने वाले राजस्व अधिकारियों की मॉनेटरिंग के आईटी-इनेबल्ड सिस्टम शुरू करने के लिए कहा। साथ ही उत्तर एवं दक्षिण बिहार से 5 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रमंडलों के अधिकारियों के साथ नियमित मीटिंग की बात कही।

मीटरिंग एजेंसियों द्वारा एयरटेल के नेटवर्क में दिक्कत से कार्य बाधित होने की समस्या से ऊर्जा सचिव को अवगत कराया जिसपर उन्होंने एनबीपीडीसीएल के एमडी डॉ देवरे को एयरटेल के अधिकारियों से बात कर इस समस्या का निदान सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे; साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार; दोनों वितरण कंपनियों के वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं सभी अंचल के अधीक्षण अभियंता व प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।