चंपारण : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आगमन कल, स्वागत की तैयारी में जुटे कांग्रेसी

मोतिहारी

चुनावी और समाजिक मुद्दों पर होगी चर्चा: गप्पू राय

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का आगमन शनिवार को 2 बजे दिन में जिला कांग्रेस कमिटी, पूर्वी चंपारण में होने जा रहा है। इस दौरान वे गांधी आश्रम जिला कांग्रेस कार्यालय, बंजारिया पंडाल का भ्रमण करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगी।

जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना और कार्यकर्ताओं के बीच एकता को बढ़ावा देना है। साथ ही, पार्टी के आगामी चुनावों और सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।