तुरकौलिया / ओमप्रकाश मिश्रा। महादेवी, महादेव केदारनाथ सहित हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है। इसको लेकर भव्य कलश जल यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्यारह सौ कुवांरी कन्याओं सहित सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। वहीं जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। वही कलशयात्रा परशुरामपुर केदारनाथ मंदिर से अशर्फी शाह टोला, मुरारपुर, तुरकौलिया बाजार होते हुए तुरकौलिया स्थित ऐतिहासिक गांधीघाट पहुंचा।

जहां काशी से पहुंचे मुख्य यज्ञाचार्य सर्वेश पाण्डेय, आचार्य नीरज मिश्रा ,पं सोनू चौबे ,पं अभिषेक शास्त्री, पं हरिकांत शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ जलबोझी कराया। इसके बाद कलशयात्रा बोरिंग चौक निमुईया परशुरामपुर चौक होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा के दौरान शिवपार्वती की झांकी, हाथी, घोड़ा, रथ गाजे, बाजे के साथ जलयात्रा आरंभ हुआ।
इस दृश्य को देखने के लिए घर से लोग बाहर कतारबद्ध थे । महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मे प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ कराया जा रहा है । यज्ञ का आयोजन ग्राम परशुराम पुर सेमरा टोला, पोस्ट थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण में किया जा रहा है। कार्यक्रम दिनांक 20 फरवरी 025 को शोभायात्रा से प्रारम्भ 21 फरवरी 025 को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश वेदीपूजन आरती 22 फरवरी 025 को प्रातः पूजन आदिवास आरती संध्या पूजन आदिवास आरती 23 फरवरी 025 को प्रातःकालीन पूजन आदिवास आरती संध्या पूजन आदिवास आरती 24 फरवरी 025 को प्रातःकाल पूजन आदिवास आरती संध्या पूजन आदिवास आरती
25 फरवरी 025 को प्रातःकाल पूजन आदिवास आरती संध्या पूजन आदिवास आरती
26फरवरी 025 को प्रातःकाल पूजन प्राणप्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति एवं महा भंडारा एवं यज्ञकर्ता के रूप में यजमान केदारनाथ गुप्ता धर्म पत्नी के साथ में मनोज प्रसाद शाह धर्म पत्नी के साथ बीरेंद्र शाह धर्म पत्नी के साथ, पन्नालाल शाह धर्म पत्नी के साथ और कुंदन शाह धर्म पत्नी के साथ अध्यक्ष सुनील शाह,
संरक्षक संजय प्रसाद शाह सचिव रामाधार शाह सुरत शाह सुबास शाह ध्रुव शाह अजय शाह तुरकौलिया थाना प्रभारी सुनील कुमार अपने दल बल के साथ एवं समस्त क्षेत्रवासियों सहित झूला, मीनाबाजार, रामलीला और विशाल मेला का आयोजन आरंभ हुआ है।