पटना, अशोक “अश्क” पूर्व विधायक और राष्ट्रीय जनता दल की लोकसभा प्रत्याशी रही बीमा भारती एवं पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के पूर्णिया स्थित घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवन देवी टोला स्थित उनके घर को निशाना बनाया। इस संबंध में बीमा भारती ने भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बीमा भारती द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इस घर में अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया देवी रह रही थीं, लेकिन वे लगभग एक माह से अपने मायके गई हुई थी। घर की रखवाली के लिए रामचंद्र मंडल को गार्ड के रूप में रखा गया था। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने गांव सुपौली पंचायत अंतर्गत पंडित वासा चला गया था।
रामचंद्र मंडल ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर उसने घर के सभी मुख्य गेट पर ताला लगाकर वहां से प्रस्थान किया था। शुक्रवार सुबह 4 बजे जब रामचंद्र मंडल वापस आया और मुख्य गेट का ताला खोलने की कोशिश की तो उसे अंदर से बंद पाया। जब वह दीवार फांदकर अंदर पहुंचा, तो उसने देखा कि ऊपरी मंजिल के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाने पर चार कमरों के ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ था। नीचे के एक कमरे का भी ताला टूटा हुआ मिला। रामचंद्र मंडल ने तत्काल इसकी सूचना बीमा भारती और गुड़िया मंडल को दी और भवानीपुर थाना जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की गहन छानबीन की।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार के निर्देश पर टेक्निकल सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरी में किन-किन सामानों की क्षति हुई है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन चोर डीवीआर अपने साथ ले गए, जिससे चोरी की फुटेज नहीं मिल सकी। पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि चोरी में पूजा रूम से भगवान शिव की दो बहुमूल्य मूर्तियां भी गायब हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है।