डुमरांव / बिफोर प्रिंट। भाकपा – माले जिला कार्यालय डुमरांव में भाकपा – माले जिला कमिटी का एकदिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में आगामी 2 मार्च 2025 को गाँधी मैदान पटना में आयोजित होने वाले बदलो बिहार महा जुटान की तैयारी को समीक्षा की गई। इस मौके पर भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बिहार में सत्ता को हथियाने की साजिश का जनता नाकाम करेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने वाली जनांदोलन की सभी ताकतें 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जुटेंगी और यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। यह रैली बिहार के असली मुद्दों को सामने लाएगी और बिहार के भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम साबित होगी. उन्होंने कहा कि जबसे विधानसभा चुनाव जीतें हैं ये भाजपा मानसिकता वाले सामंती ताकतों को नागवार गुजर रहा है।बदलो बिहार की प्रमुख मांगे।
घर-घराडी बचाना है कि आवास योजना में मची लूट पर लगाम लगानी है! बुल्डोजर राज नहीं चलेगा, जो जहां बसे हैं, उसका सर्वे कर बासगीत पर्चा दिलाना है! दलित-गरीबों को गरीबी का आय प्रमाण पत्र लेना है और 2 लाख रुपए का घोषित सहायता लेनी है। बंद पोर्टल को खुलवाने की आवाज बुलंद करनी है! सभी गरीबों को जॉब कार्ड, मनरेगा में काम और 600 रुपए दैनिक मजदूरी की आवाज अदानी अंबानी की मोदी सरकार तक पहुंचानी है!
3. वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांग जनों के पेंशन को 400 रुपये को 2000 रुपए मासिक करानी है! झारखंड के तर्ज पर 2500 रुपए मासिक महिला सम्मान योजना की आवाज बुलंद करनी है!4. दलित-गरीबों-मजदूरों के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली का अधिकार लेना है और प्रीपेड स्मार्ट मीटर की वापसी करानी है!5. माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की लूट और दमन पर रोक लगानी है कि महिला कर्ज माफी की आवाज सरकार तक पहुँचानी है!