अलग-अलग जगहों से 474 लीटर शराब जब्त

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। होली को देखते हुए शराब तस्करों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। जिसमें सैकड़ों लीटर विदेशी और नेपाली शराब जब्त की गई। बताया जाता है कि डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर मलंग बाबा मंदिर के पास से एक डिजायर कार (KA05ML4052) से 205.65 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
जब्त शराब में 180ml की 480 बोतलें, 375ml की 240 बोतलें, 750ml की 39 बोतलें शामिल हैं। इस मामले में राजस्थान निवासी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया। केसरिया थाना पुलिस ने छापेमारी कर 170 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया।छौड़ादानो थाना क्षेत्र में 99 लीटर नेपाली शराब जब्त की गई, हालांकि इस दौरान तस्कर फरार होने में सफल रहा।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया कि मोतिहारी में शराब तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तस्करों को चेतावनी दी कि वे या तो अपना धंधा बदल लें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि होली तक ऐसे विशेष अभियान जारी रहेंगे और संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएगी ताकि शराब की अवैध आपूर्ति को पूरी तरह रोका जा सके।