चंपारण : केंद्रीय कारा मोतिहारी के कैदियों एवं कर्मियों को खिलाई गयी सर्वजन दवा, 847 कैदियो ने खाई दवा

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के सभी 27 प्रखंडों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को केंद्रीय कारा मोतिहारी में 847 कैदियों एवं कर्मचारियों को फाइलेरिया (हाथी पाँव) से बचाव को सर्वजन दवा का सेवन कराया गया।

मौके पर नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवम एवं डॉ कोज़ी स्वेता के देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिला व पुरुष कैदियों को उम्र अनुसार निर्धारित डोज के अनुसार दवा खिलाई गई। मौके पर डॉ कोज़ी श्वेता ने कहा कि फाइलेरिया जैसे गम्भीर रोग से बचाव के लिए सर्वजन दवा का सेवन जरूरी है। सर्वजन दवा का सेवन कर अब जिले के कैदी सुरक्षित हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि लगातार पांच साल तक फाइलेरिया की दवा खाने के बाद किसी के शरीर में फाइलेरिया के कृमि होते भी हैं तो वह समाप्त हो जाते हैं। डीभीबीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया मादा क़्यूलेक्स मछड़ के काटने से होने वाला रोग है जिससे बचाव के लिए राज्य सरकार 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा का सेवन 02 वर्ष से ऊपर के सभी स्वस्थ लोगों को करवा रहीं है।

यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है फिर भी किसी किसी को, जो संक्रमित है, हल्का सा चक्कर आना, उल्टी या पेट दर्द हो सकते हैं जो दवाओं के कृमि पर असर होने के कारण होता है और थोड़ी देर आराम करने से स्वतः ठीक हो जाते हैं। फिर भी इससे निबटने हेतु सभी प्रखंडों मे रैपिड रेस्पांस टीम गठित है।

केवल ध्यान रखें कि दवा भोजन के बाद ही खायें, यह दवा गर्भवती महिलाओ, गंभीर बीमार लोगों को नहीं खिलाई जाएगी। मौके पर नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवम एवं डॉ कोज़ी स्वेता, आशा लीला देवी, रितु देवी,पिरामल से सुमित कुमार, डब्लूएचओ से रमेश कुमार, यूनिसेफ़ से सुमित कुमार गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।