मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। गुप्त सूचना के आधार पर जिले की सुगौली थाना पुलिस ने 6 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ चरस मंगलवार को बरामद किया । वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात के दिशा निर्देश पर 24 घंटे में पुलिस ने तस्कर को भी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सुगौली में चरस की खरीद बिक्री होने वाली है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ के नेतृत्व में छापामारी की गई । छापामारी में सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज, अनुराग राज, वशिष्ठ कुमार, चौकीदार शमीम आलम, अरविंद कुमार शामिल थे। एसपी ने बताया कि सुगौली रोड स्थित हिमांशु स्वीट कॉर्नर के पास एक व्यक्ति बैग में अवैध मादक पदार्थ चरस लेकर खरीद बिक्री करने हेतु खड़ा होने की सूचना मिली।
सुगौली थाना द्वारा छापामारी किया गया तो एक व्यक्ति बैग छोड़कर भागने में सफल रहा। बैग की जांच अंचलाअधिकारी के समक्ष की गई। जिसमें 6 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया गया । बाजार का मूल्य करीब 20 लाख बताई जाती है। वही गुप्त सुचना के आधार पर फरार तस्कर को पुलिस ने हथियार के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि चरस छोड़ कर फरार तस्कर रक्सौल थाना क्षेत्र के नागा रोड निवासी पीयूष कुमार को सुगौली स्टेशन रोड से देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि उक्त तस्कर मंगलवार को चरस छोड़ कर फरार हो गया था। गुप्त सुचना मिली कि तस्कर सुगौली आया हुआ है। सुचना पर छापामारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया।